Get App

CapitalNumbers Infotech IPO Listing: 4% प्रीमियम पर लिस्ट होते ही लोअर सर्किट, आईपीओ निवेशक आए घाटे में

CapitalNumbers Infotech IPO Listing: कैपिटलनंबर्स इंफोटेक दुनिया भर के कारोबारियों और स्टार्टअप्स को कंप्लीट सॉफ्टवेयपर डेवलपमेंट सॉल्यूशंस मुहैया कराती है। इसके आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था। आईपीओ के तहत नए शेयर जारी हुए हैं और ऑफर फॉर सेल के तहत भी शेयरों की बिक्री हुई है। चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है और आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैसे करेगी?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 27, 2025 पर 4:15 PM
CapitalNumbers Infotech IPO Listing: 4% प्रीमियम पर लिस्ट होते ही लोअर सर्किट, आईपीओ निवेशक आए घाटे में
CapitalNumbers Infotech IPO Listing: कैपिटलनंबर्स इंफोटेक का ₹169.37 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 20-22 जनवरी तक खुला था। आज इसके शेयरों की लिस्टिंग हुई है। (File Photo- Pexels)

CapitalNumbers Infotech IPO Listing: सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी कैपिटलनंबर्स इंफोटेक के शेयरों की आज BSE SME पर प्रीमियम एंट्री हुई लेकिन फिर शेयर टूटकर लोअर सर्किट पर आए तो आईपीओ निवेशक घाटे में आ गए। इसके आईपीओ को ओवरऑल 134 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 263 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी 795.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 4.18% का लिस्टिंग गेन (CapitalNumbers Infotech Listing Gain) मिला। हालांकि आईपीओ निवेशकों की खुशी थोड़ी ही देर में फीकी हो गई जब शेयर टूट गए। टूटकर यह 260.30 रुपये (CapitalNumbers Infotech Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया।

निचले स्तर पर रिकवरी हुई लेकिन अब भी आईपीओ निवेशक फायदे में नहीं है। दिन के आखिरी में यह 261.35 रुपये पर बंद हुआ है यानी कि  पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक अब 0.63% घाटे में हैं।

CapitalNumbers Infotech IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस

कैपिटलनंबर्स इंफोटेक का ₹169.37 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 20-22 जनवरी तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 134.62 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 122.19 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 297.32 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 71.99 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 84.69 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं। इसके अलावा 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 32.20 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिके हैं। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिला है। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी तकनीक में निवेश, बिजनेस डेवलपमेंट पर खर्च बढ़ाने, सब्सिडरी में निवेश, इनऑर्गेनिक ग्रोथ और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें