CarTrade Share : JM फाइनेंशियल की रिपोर्ट के बाद कारट्रेड (CarTrade Tech) के शेयर में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। फिलहाल 1.10 बजे के आसपास कारट्रेड के शेयर 189.40 रुपए यानी 6.92 फीसदी की गिरावट के साथ 2544 रुपए के आसपास नजर आ रहे है। कारट्रेड के शेयर में गिरावट की वजह पर नजर डालें तो JM फाइनेंशियल ने इस स्टॉक को डाउनग्रेड किया है। ब्रोकरेज ने इसके महंगे वैल्युएशन को लेकर चिंता जताई है और बिकवाली की रेटिंग देते हुए 2350 रुपए का लक्ष्य दिया है।
