ल्यूब मेकर कैस्ट्रॉल इंडिया लिमिटेड ने महाराष्ट्र सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट (MSTD) के साथ एक लंबे समय से चले आ रहे टैक्स विवाद में जीत हासिल की है। विवाद, महाराष्ट्र वैल्यू एडेड टैक्स (MVAT) व्यवस्था के तहत ₹4,131 करोड़ रुपये के डिमांड ऑर्डर्स से जुड़ा हुआ था। कंपनी को कस्टम्स, एक्साइज एंड सर्विस टैक्स अपीलेट ट्राइब्यूनल (CESTAT) से इस मामले में उसके हक में आदेश हासिल हुआ है।