Get App

IDFC लिमिटेड के शेयरों में उछाल, IDFC AMC के ₹4,500 करोड़ में विनिवेश को CCI से मिली मंजूरी

बंधन बैंक की पैंरट कंपनी बंधन फाइनेंशियल होल्डिंग्स (BFHL) की अगुआई वाले एक कंसोर्शियम ने 4,500 करोड़ रुपये में IDFC AMC के अधिग्रहण का ऐलान किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 02, 2022 पर 8:16 PM
IDFC लिमिटेड के शेयरों में उछाल, IDFC AMC के ₹4,500 करोड़ में विनिवेश को CCI से मिली मंजूरी
IDFC लिमिटेड को अभी RBI और मार्केट रेगुलेटर SEBI से भी मंजूरी लेना होगा

इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट फाइनेंस कंपनी (IDFC) लिमिटेड ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि कॉम्पिटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने IDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) के विनिवेश को मंजूरी दे दी है। CCI की इस मंजूरी के बाद मंगलवार को NSE पर IDFC के शेयरों में 3.5 फीसदी से अधिक की उछाल देखी गई। CCI से मंजूरी के अलावा कंपनी को अभी इस डील के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) से भी मंजूरी लेना होगा।

बता दें कि इस साल अप्रैल में बंधन बैंक की पैंरट कंपनी बंधन फाइनेंशियल होल्डिंग्स (BFHL) की अगुआई वाले एक कंसोर्शियम ने 4,500 करोड़ रुपये में IDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी के अधिग्रहण का ऐलान किया था। कंसोर्शियम के अन्य सदस्यों में प्राइवेट इक्विटी फर्म क्रिसकैपिटल और सिंगापुर की सोवरेन फंड जीआईसी (GIC) शामिल है।

IDFC लिमिटेड ने एक बयान में बताया था कि बंधन ग्रुप की अगुआई वाले कंसोर्शियम को एक कड़ी बोली प्रक्रिया के जरिए चुना गया है। इसके लिए 15 से अधिक वित्तीय संस्थानों और रणनीतिक निवेशकों के बोली लगाई थी। कंसोर्शियल की तरफ से जारी बयान में कहा गया, "इस अधिग्रहण पर लोगों की लंबे समय से निगाह थी और यह देश के एसेट मैनेजमेंट इंडस्ट्री का अब तक का सबसे बड़ा डील होने जा रहा है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें