इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट फाइनेंस कंपनी (IDFC) लिमिटेड ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि कॉम्पिटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने IDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) के विनिवेश को मंजूरी दे दी है। CCI की इस मंजूरी के बाद मंगलवार को NSE पर IDFC के शेयरों में 3.5 फीसदी से अधिक की उछाल देखी गई। CCI से मंजूरी के अलावा कंपनी को अभी इस डील के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) से भी मंजूरी लेना होगा।
