Ceigall India का शेयर भरेगा 47% की उड़ान! जेएम फाइनेंशियल को भरोसा, चेक करें रेटिंग और टारगेट प्राइस

Ceigall India Share Price: कंपनी BSE और NSE पर 8 अगस्त 2024 को लिस्ट हुई थी। इसका IPO 14 गुना भरा था। अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा एक साल पहले के मुकाबले 21% बढ़कर 143.39 करोड़ रुपये हो गया। ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 14% बढ़कर 1,594.6 करोड़ रुपये हो गया

अपडेटेड Nov 14, 2024 पर 3:44 PM
Story continues below Advertisement
14 नवंबर को Ceigall India के शेयर में मामूली तेजी है।

Ceigall India Stock Price: हाल ही में लिस्ट हुई इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन कंपनी सीगल इंडिया के शेयर में आगे चलकर 47 प्रतिशत तेजी आ सकती है। यह उम्मीद ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने जताई है। इसके पीछे ब्रोकरेज ने कंपनी की मजबूत ऑर्डर पाइपलाइन के चलते मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ संभावनाओं का तर्क दिया है। जेएम फाइनेंशियल ने स्टॉक पर ‘बाय’ रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। टारगेट प्राइस 450 रुपये प्रति शेयर रखा है, जो शेयर के 14 नवंबर को बंद भाव से 47% ज्यादा है।

अपने ब्रोकरेज नोट में जेएम फाइनेंशियल ने कहा कि वह सीगल इंडिया पर बुलिश है क्योंकि कंपनी ने प्रॉफिटेबिलिटी और हेल्दी बैलेंस शीट बरकरार रखते हुए एक एस्टेबिलिश्ड इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन कंपनी में बदलते हुए पिछले 5 वर्षों में ऑपरेशंस तेजी से बढ़ाए हैं। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के पास सितंबर 2024 तक 122 अरब रुपये का मजबूत बैकलॉग था और वित्त वर्ष 24-27E के दौरान रेवेन्यू में 22% सीएजीआर से बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।

Ceigall India स्टॉक की वैल्यूएशन आकर्षक


फर्म ने अनुमान लगाया है कि मार्च 2027 के अंत तक सीगल इंडिया की बैलेंस शीट 0.2x के नेट डेट-टू-इक्विटी रेशियो और 0.5x के नेट डेट-टू-EBITDA रेशियो के साथ लीन बनी रहेगी। यह भी कहा है कि स्टॉक की वैल्यूएशन आकर्षक है और यह अपने साथियों की तुलना में 20-25% की छूट पर है। हालांकि, फर्म को उम्मीद है कि भविष्य में वैल्यूएशन की रीरेटिंग फिर होगी। 14 नवंबर को सीगल इंडिया का शेयर बीएसई पर लगभग 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 305.60 रुपये पर बंद हुआ है।

अब Sundrop और ACT II वाली कंपनी की होगी Del Monte Foods, इतने करोड़ का रहने वाला है सौदा

Q2 में मुनाफा 11% घटा

सीगल इंडिया का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 11% की गिरावट के साथ 65.53 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले मुनाफा 73.9 करोड़ रुपये था। सितंबर 2024 तिमाही में ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 4% बढ़कर 772.19 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले यह 740.76 करोड़ रुपये था।

Varun Beverages के शेयर ने देखी 5% तक तेजी, ₹7500 करोड़ के QIP ने भरा जोश

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।