Ceigall India Share Price: इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन कंपनी सीगल इंडिया के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा। इसके चलते शेयर 3 फीसदी से अधिक टूट गए। यह बिकवाली इसलिए आई क्योंकि नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इसके ज्वाइंट वेंचर का एक कॉन्ट्रैक्ट कैंसल कर दिया है। इसके चलते सीगल के शेयर दबाव में आ गए। आज बीएसई पर यह 1.46 फीसदी की गिरावट के साथ 262.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.12 फीसदी फिसलकर 255.70 रुपये के भाव तक फिसल गया था। इस साल यह 23 फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है।
