Get App

Cement Stocks: सीमेंट कंपनियों में निवेश करना चाहते हैं? पहले इंडस्ट्री की स्थिति जान लीजिए

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने सीमेंट इंडस्ट्री को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। इसमें सीमेंट इंडस्ट्री की मौजूदा चुनौतियों के बारे में बताया गया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि सीमेंट की डिमांड कमजोर है। सीमेंट की कीमतों मे नरमी का रुख है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 20, 2024 पर 2:13 PM
Cement Stocks: सीमेंट कंपनियों में निवेश करना चाहते हैं? पहले इंडस्ट्री की स्थिति जान लीजिए
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सीमेंट कंपनियों की वैल्यूएशन और बिजनेस फंडामेंटल्स के बीच संबंध नहीं रह गया है।

सीमेंट कंपनियों के लिए मुश्किल वक्त खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस फाइनेंशियल ईयर की पहली छमाही में कच्चे माल पर होने वाला खर्च ज्यादा रहने के आसार हैं। सीमेंट की डिमांड कमजोर है और इसकी कीमतों में नरमी का रुख है। इस वजह से कई सीमेंट कंपनियों की वैल्यूएशन ज्यादा दिख रही है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इस बारे में अपनी रिपोर्ट में बताया है। उसने कहा है कि सीमेंट कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 100 अरब डॉलर पहुंच गया है।

मार्केट कैपटिलाइजेशन काफी ज्यादा

ब्रोकरेज फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सीमेंट कंपनियों (Cement Companies) के इस मार्केट कैपिटलाइजेशन पर कई तरह के सवाल खड़े होते हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या यह वैल्यूएशन बनी रह सकती है? कोटक के एनालिस्ट्स का कहना है कि इसके लिए सीमेंट कंपनियों की बिक्री अनडिस्काउंटेड आधार पर करीब 20 अरब टन और डिस्काउंटेड बेसिस पर 150 अरब टन से ज्यादा होनी चाहिए। एनालिस्ट्स का कहना है कि इस वॉल्यूम को हासिल करना नामुमकिन है। इंडिया के जीडीपी रेट को देखते हुए इतनी ज्यादा सेल्स की उम्मीद नहीं की जा सकती।

प्रॉफिट कमाने की क्षमता अनुमान से बेहतर रह सकती है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें