Get App

Cement stocks में आई मजबूती, ब्रोकरेज फर्म ने अपग्रेड की रेटिंग, चेक टारगेट प्राइस

cement stocks : ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि सीमेंट कंपनियों की सेल्स वॉल्यूम में मजबूत ग्रोथ होगी। ब्रोकरेज हाउस ने अल्ट्राटेक सीमेंट, डालमिया भारत और रैमको सीमेंट को 'Neutral' से 'Buy' रेटिंग में अपग्रेड कर दिया है। इसके साथ ही ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस में भी बदलाव किया है।

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Dec 27, 2023 पर 2:54 PM
Cement stocks में आई मजबूती, ब्रोकरेज फर्म ने अपग्रेड की रेटिंग, चेक टारगेट प्राइस
सीमेंट स्टॉक्स में आज 27 दिसंबर को शानदार उछाल आया है।

Cement stocks : सीमेंट स्टॉक्स में आज 27 दिसंबर को शानदार उछाल आया है। इस समय UltraTech Cement के शेयर 3.36 फीसदी की तेजी के साथ 10,355 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, Dalmia Bharat में करीब 4 फीसदी और Ramco Cements में 3 फीसदी की तेजी आई है। दरअसल, मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद के साथ ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इन स्टॉक्स की रेटिंग को अपग्रेड किया है। यही वजह है कि आज निवेशक इन शेयरों में जमकर खरीदारी कर रहे हैं।

सीमेंट उद्योग पर क्या है ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि सीमेंट कंपनियों की सेल्स वॉल्यूम में मजबूत ग्रोथ होगी। ब्रोकरेज हाउस ने अल्ट्राटेक सीमेंट, डालमिया भारत और रैमको सीमेंट को 'Neutral' से 'Buy' रेटिंग में अपग्रेड कर दिया है। इसके साथ ही ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस में भी बदलाव किया है।

अल्ट्राटेक सीमेंट के लिए एक साल में 11,500 रुपये का टारगेट रखा गया है, जिसका मतलब है कि स्टॉक में 15 फीसदी की तेजी की संभावना है। डालमिया भारत के टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 2,900 रुपये किया गया है, जो कि मौजूदा शेयर प्राइस से 32 फीसदी अधिक है। इसके अलावा रैमको सीमेंट का टारगेट प्राइस 1,250 रुपये तय किया है, यानी इसमें 28 फीसदी की दमदार तेजी आ सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें