Get App

JBM ऑटो और ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयर 11% तक चढ़े, सरकार अगले महीने ला सकती है बड़ा टेंडर

जेबीएम ऑटो (JBM Aut) और ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक (Olectra Greentech) के शेयरों में बुधवार 16 अप्रैल को जोरदार तेजी देखी गई। दोनों कंपनियों के शेयरों में 10% तक की उछाल आई। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि केंद्र सरकार जल्द ही 10,000 इलेक्ट्रिक बसों को खरीदने के लिए टेंडर जारी करने वाली है। इस टेंडर को पीएम ई-ड्राइव स्कीम के तहत अगले महीने मई में जारी किया जाएगा

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 16, 2025 पर 12:59 PM
JBM ऑटो और ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयर 11% तक चढ़े, सरकार अगले महीने ला सकती है बड़ा टेंडर
सरकार इलेक्ट्रिक बसों की खरीद में सहायता के लिए करीब 3,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी देगी

जेबीएम ऑटो (JBM Auto) और ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक (Olectra Greentech) के शेयरों में बुधवार 16 अप्रैल को जोरदार तेजी देखी गई। दोनों कंपनियों के शेयरों में 10% तक की उछाल आई। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि केंद्र सरकार जल्द ही 10,000 इलेक्ट्रिक बसों को खरीदने के लिए टेंडर जारी करने वाली है। यह जानकारी CNBC-TV18 ने सूत्रों के हवाले से मंगलवार को दी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, इस टेंडर को पीएम ई-ड्राइव स्कीम के तहत अगले महीने मई में जारी किया जाएगा। इस स्कीम का उद्देश्य इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देना है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि, इस टेंडर को भारत सरकार की संस्था 'एनर्जी एफिशियंसी सर्विसेज लिमिटेड (EESL)' की सहयोगी कंपनी कनवर्जेंस एनर्जी सर्विसेज (CESL) की ओर से जारी किया जाएगा। यह टेंडर देश के 9 प्रमुख शहरों में इलेक्ट्रिक बसों को चलाने के लिए होगा। इनमें बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, पुणे, मुंबई, सूरत, अहमदाबाद, नई दिल्ली और कोलकाता शामिल हैं।

सरकार इस टेंडर के तहत इलेक्ट्रिक बसों की खरीद में सहायता के लिए करीब 3,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी देगी। मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्रीज ने एक इलेक्ट्रिक बस पर अधिकतम सब्सिडी 35 लाख रुपये तय की है।

सूत्रों के मुताबिक, अधिकतर राज्यों ने 12 मीटर लंबाई वाली इलेक्ट्रिक बसों की मांग की है, जो शहर के भीतर यात्री-सेवाओं के लिए अधिक उपयुक्त मानी जाती हैं। PM ई-ड्राइव स्कीम को सरकार ने सितंबर 2024 में लॉन्च किया था। इस योजना के तहत मार्च 2026 तक कुल 10,900 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें