Next Sebi Chief: सरकार ने मार्केट रेगुलेटर सेबी के नए चेयरपर्सन की तलाश की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मामले से परिचित सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। वर्तमान में यह जिम्मेदारी माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) के पास है। बुच के संभावित उत्तराधिकारी की तलाश की प्रक्रिया करीब 7-10 दिन पहले शुरू की गई है। मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, "स्थिति को देखते हुए यह देखना होगा कि बुच को कार्यकाल बढ़ाने के लिए अनुकूल माना जाता है या नहीं।" बता दें कि पिछले कुछ समय से बुच विवादों में घिरी रही हैं।
