हेज्ड के राहुल घोष का मानना है कि निफ्टी फिलहाल अपने निचले स्तर के करीब है और यहां से इसमें ज्यादा से ज्यादा 500 अंकों की गिरावट और आ सकती है। उन्होंने कहा व्यापक दृष्टिकोण से देखें तो "मुझे उम्मीद नहीं है कि इस साल निफ्टी अच्छा रिटर्न देगा। मेरे अनुसार सबसे अच्छी स्थिति 27,200 तक पहुंचने की है।" हेज्ड के सीईओ राहुल का कहना है कि 2025 में FMCG के साथ-साथ लार्सन एंड टुब्रो और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी कुछ बड़ी कंपनियों का प्रदर्शन अच्छा रहेगा। वित्तीय बाजार में करीब दो दशकों के अनुभव वाले राहुल ने कहा कि इन बड़ी कंपनियों में धीरे-धीरे खरीदारी शुरू करने के लिए यह एक अच्छा समय है।