Get App

Market view : Wipro शॉर्ट टर्म में छू सकता है 595-600 का लेवल, निफ्टी भी 26000 के पार जाने को तैयार

SBI सिक्योरिटीज के सुदीप शाह का कहना है कि आगे भी बैंक निफ्टी में तेजी जारी रहने की उम्मीद। बैंक निफ्टी शॉर्ट टर्म में 52,800 और फिर 53,300 के स्तर को हासिल करता दिख सकता है। नीचे की ओर इसके लिए अब 51,400-51,350 की रेंज में सपोर्ट दिख रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 16, 2024 पर 1:46 PM
Market view : Wipro शॉर्ट टर्म में छू सकता है 595-600 का लेवल, निफ्टी भी 26000 के पार जाने को तैयार
सुदीप ने कहा कि बैंक निफ्टी में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। शॉर्ट टर्म में इसमें 52800 और फिर 53300 का स्तर देखने को मिल सकता है। नीचे की ओर इसके लिए अब 51400-51350 रेंज में सपोर्ट दिख रहा है

एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह का मानना ​​है कि निफ्टी की तेजी जारी रहेगी और जल्दी ही ये 25600-25650 के स्तर को छूएगा, जिसके बाद शॉर्ट टर्म में इसमें 26,000 का स्तर भी देखने को मिल सकता है। सुदीप शाह के मुताबिक नीचे की ओर निफ्टी के लिए 25,200-25,160 पर तत्काल सपोर्ट है। इसके बाद 24900 पर अगला सपोर्ट होगा।

सुदीप को पीवीआर आईनॉक्स और टेक महिंद्रा में इस हफ्ते अच्छी तेजी की उम्मीद दिख रही है। एसबीआई सिक्योरिटीज में तकनीकी और डेरिवेटिव रिसर्च के हेड और 17 साल से अधिक के अनुभव रखने वाले शाह का कहना है कि पीवीआर आईनॉक्स हाल ही में एक लंबे कंसोलीडेशन के दौर से उबरा है और वर्तमान सीरीज में इसने तेजी पकड़नी शुरू कर दी है। जबकि टेक महिंद्रा ने वीकली चार्ट पर एक लॉन्ग लोअर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडल बनाई है, जो निचले स्तरों पर खरीदारी आने का संकेत है।

क्या निफ्टी किसी करेक्शन के पहले 26,000 अंक को पार कर जाएगा?

इस पर सुदीप ने कहा कि पिछले सप्ताह बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 24,753 अंक तक गिर गया था, लेकिन फिर ऊपर की ओर बढ़ने लगा और एक नया शिखर बनाया किया। निफ्टी को अगस्त की शुरुआत में बने गैप ज़ोन से सपोर्ट मिला जो पहले एक रजिस्टेंस के रूप में काम कर रहा था। जिसके उस जोन एक बड़े स्विंग लो का निर्माण हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें