एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह का मानना है कि निफ्टी की तेजी जारी रहेगी और जल्दी ही ये 25600-25650 के स्तर को छूएगा, जिसके बाद शॉर्ट टर्म में इसमें 26,000 का स्तर भी देखने को मिल सकता है। सुदीप शाह के मुताबिक नीचे की ओर निफ्टी के लिए 25,200-25,160 पर तत्काल सपोर्ट है। इसके बाद 24900 पर अगला सपोर्ट होगा।