Chemical sector : पिछले कुछ दिनों से केमिकल सेक्टर में रौनक दिख रही है। केमिकल शेयरों में तेजी का चीन से गहरा कनेक्शन है। दरअसल चीन में HMP वायरस के आउटब्रेक के चलते कई केमिकल्स के सप्लाई चेन पर असर पड़ा है। इसका घरेलू केमिकल कंपनियों पर क्या असर होगा? निवेशकों को किन केमिकल कंपनियों पर फोकस करना चाहिए? इसी पर चर्चा करते हुए अजय जोशी केमिकल्स के फाउंडर अजय जोशी ने कहा कि चीन में नए साल में केमिकल के दाम बढ़े हैं। केमिकल्स की डिलीवरी में देरी से भी दाम को सपोर्ट मिला है। चीन में लिथियम प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी पर बैन लगाया गया है। पाम ऑयल की कीमतें घटकर अब स्थिर हुई हैं। पाम ऑयल की कीमतें घटने से पर्सनल केयर केमिकल कंपनियों का फायदा होगा।
