मौजूदा हालात में भारत के शेयर बाजार पर तो लोगों की नजर है ही, साथ ही पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के शेयर बाजार का भी हाल पता किया जा रहा है। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बांग्लादेश और चीन भी कहीं न कहीं चर्चा में हैं। बहरहाल शेयर बाजारों की बात करें तो सामने आया है कि चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों के स्टॉक एक्सचेंजों में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन गया है। दोनों देशों के प्रमुख एक्सचेंजों में चीन ने महत्वपूर्ण हिस्सेदारी हासिल कर ली है।
