Get App

पाकिस्तान और बांग्लादेश के स्टॉक एक्सचेंज में चीन की है हिस्सेदारी, बोर्ड में मेंबर भी मौजूद

पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज की 2024 की सालाना रिपोर्ट में शंघाई स्टॉक एक्सचेंज, चाइना फाइनेंशियल फ्यूचर्स एक्सचेंज और शेन्झेन स्टॉक एक्सचेंज का एक्सचेंज के विदेशी शेयरहोल्डर के तौर पर जिक्र किया गया है। शेयर बाजारों के आकार के मामले में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों से बहुत आगे है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड May 12, 2025 पर 5:20 PM
पाकिस्तान और बांग्लादेश के स्टॉक एक्सचेंज में चीन की है हिस्सेदारी, बोर्ड में मेंबर भी मौजूद
मार्च 2017 में चीन और पाकिस्तान की एंटिटीज के एक समूह ने पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की।

मौजूदा हालात में भारत के शेयर बाजार पर तो लोगों की नजर है ही, साथ ही पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के शेयर बाजार का भी हाल पता किया जा रहा है। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बांग्लादेश और चीन भी कहीं न कहीं चर्चा में हैं। बहरहाल शेयर बाजारों की बात करें तो सामने आया है कि चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों के स्टॉक एक्सचेंजों में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन गया है। दोनों देशों के प्रमुख एक्सचेंजों में चीन ने महत्वपूर्ण हिस्सेदारी हासिल कर ली है।

शेयर बाजारों के आकार के मामले में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों से बहुत आगे है। भारत लगभग 4.5 लाख करोड़ डॉलर (4500 अरब डॉलर) के मार्केट कैपिटलाइजेशन का दावा करता है। वहीं पाकिस्तान के बाजार की वैल्यूएशन 44 अरब डॉलर और बांग्लादेश के बाजार की 5.72 अरब डॉलर है।

पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में चीन की कितनी हिस्सेदारी

मार्च 2017 में चीन और पाकिस्तान की एंटिटीज के एक समूह ने पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की। ​​शंघाई स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट पर किए गए खुलासे से इसकी पुष्टि होती है। एक्सचेंज की वेबसाइट पर एक बयान में कहा गया है, "मार्च 2017 में शंघाई स्टॉक एक्सचेंज (SSE), चाइना फाइनेंशियल फ्यूचर्स एक्सचेंज (CFFEX), शेन्झेन स्टॉक एक्सचेंज (SZSE), पाक चाइना इनवेस्टमेंट कंपनी लिमिटेड और हबीब बैंक लिमिटेड ने एक कंसोर्शियम बनाया और पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में 40% हिस्सेदारी हासिल की।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें