Get App

National Press Day: 10 बॉलीवुड एक्टर्स जिन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर जर्नलिस्ट का किरदार निभाकर जीता लोगों का दिल

National Press Day: बॉलीवुड में भी पत्रकारिता से जुड़ी या पत्रकारों को कहानी के केंद्र में दिखाती फिल्में बनी हैं। प्रेस डे के मौके पर जानिए ऐसी ही कुछ चर्चित फिल्मों के बारे में।

Manushri Bajpai
अपडेटेड Nov 16, 2025 पर 11:31
National Press Day: 10 बॉलीवुड एक्टर्स जिन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर जर्नलिस्ट का किरदार निभाकर जीता लोगों का दिल

फिल्म ‘साबरमति रिपोर्ट’, धीरज सरना निर्देशित इस फिल्म में विक्रांत मैसी एक पत्रकार की भूमिका में दिखे थे।

आलिया भट्ट ने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रानी चटर्जी का किरदार निभाया है, जो एक स्टाइलिश और साथ ही दमदार टेलीविज़न न्यूज़ एंकर हैं।

अनुष्का शर्मा ने पीके फिल्म में जग्गू नामक एक दमदार पत्रकार की भूमिका निभाई है।

करिश्मा तन्ना ने स्कूप में एक वरिष्ठ अपराध रिपोर्टर और एक समाचार पत्र की डिप्टी ब्यूरो चीफ जागृति पाठक की भूमिका निभाई हैं।

साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'सत्याग्रह' में करीना कपूर ने यास्मीन अहमद नाम की एक पत्रकार की भूमिका निभाई थी।

साल 2011 में आई 'नो वन किल्ड जेसिका', जेसिका लाल मर्डर केस पर बेस्ड थी। इस फिल्म में रानी मुखर्जी ने मीरा गैटी का रोल किया था।

एस शंकर निर्देशित फिल्म ‘नायक(2002)’ में अनिल कपूर ने भी एक टीवी पत्रकार के रोल में दिखे थे।

साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ में शाहरुख खान और जूही चावला भी रिपोर्टर के रोल में दिखे थे।

फिल्म मद्रास कैफे 2013 में रिलीज हुई थी। इसमें नरगिस फाखरी ने एक ब्रिटिश जर्नलिस्ट के किरदार में नजर आई थीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें