हाल में चीन और हांगकांग के स्टॉक मार्केट्स में तेजी देखने को मिली। इसकी वजह सरकार और पीपल्स बैंक ऑफ चीन की तरफ से इकोनॉमी की ग्रोथ बढ़ाने वाले कई उपाय थे। गोल्डन वीक हॉलीडे खत्म होने पर चीन के नेशनल डेवलपमेंट एंड रिफॉर्म कमीशन की प्रेस ब्रीफिंग हुई। इसके बाद स्टॉक मार्केट्स की तेजी पर ब्रेक लग गया। दरअसल, सितंबर के अंत चीन के केंद्रीय बैंक पीपल्स बैंक ऑफ चाइना (पीपीओसी) ने कई बड़े ऐलान किए थे। इन्हें लिक्विडिटी और प्रॉपर्टी मार्केट के लिए बहुत अहम माना गया था। इससे चीन के कुछ शहरों में घर खरीदाना आसान हो गया।
