Get App

100-बैगर्स के लेखक क्रिस मेयर ने बताया आप कैसे कर सकते हैं मल्टी-बैगर्स की पहचान

100-बैगर्स के लेखक और वुडलॉक हाउस फैमिली कैपिटल के को-फाउंडर क्रिस मेयर ने कहा कि बेस्ट कंपनियों की वैल्यूएशन हमेशा ज्यादा होती है। उन्होंने कहा कि वह निवेशकों को वैल्यूएशन को लेकर बहुत ज्यादा संवेदनशील नहीं रहने की सलाह देते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 10, 2025 पर 3:55 PM
100-बैगर्स के लेखक क्रिस मेयर ने बताया आप कैसे कर सकते हैं मल्टी-बैगर्स की पहचान
क्रिस मेयर ने कहा कि अगर ऐसी कंपनी दिखती है जो 20-25 साल में 50 गुना या 100 गुना होने जा रही है तो फिर स्टॉक की कीमत को लेकर मैं ज्यादा चिंता नहीं करूंगा।

100-बैगर्स के लेखक और वुडलॉक हाउस फैमिली कैपिटल के को-फाउंडर क्रिस मेयर ने मल्टीबैगर्स स्टॉक्स की पहचान के बारे में कई बातें बताईं। मनीकंट्रोल ग्लोबल वेल्थ समिट में उन्होंने कहा कि आपको ऐसी कंपनी की तलाश करनी पड़ती है जो कैपिटल पर ज्यादा रिटर्न जेनरेट करती है। ऐसी कंपनियां तेज ग्रोथ के लिए अपने प्रॉफिट को दोबारा इनवेस्ट करती हैं। उन्होंने स्टॉक मार्केट्स और इनवेस्टमेंट के बारे में कई अहम बातें बताईं।

तेज ग्रोथ वाली कंपनी के स्टॉक की कीमत ज्यादा होगी

क्रिस (Christopher Mayer) ने कहा कि मैंने ऐसी कंपनियों की तलाश करने के लिए कई कंपनियों के मार्केट साइज उनकी कॉम्पटिटिव एडवान्टेज की स्टडी की। आपको यह समझना होगा कि बेस्ट कंपनी में हमेशा हाई वैल्यूएशन पर ट्रेडिंग होती है। एक ऐसी लिमिट है, जिससे ज्यादा कीमत आप नहीं चुका सकते या आपका रिटर्न बहुत सामान्य रह सकता है। अगर आप सोच सकते हैं कि 10 साल में 25 फीसदी का कंपाउंडेड रिटर्न ईपीएस में छह गुना इजाफा है। फिर आपको 25 गुना या 30 गुना या 35 गुना कीमत चुकाने में दिक्कत नहीं आती है। इसका एक तरीका यह भी है कि अभी आप कुछ स्टॉक्स खरीद लें। फिर गिरावट आने पर और स्टॉक्स खरीदें।

कीमतों को बहुत ज्यादा संवेदनशील होने का फायदा नहीं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें