Cipla Q2 Results: सिप्ला लिमिटेड ने आज 29 अक्टूबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 1303 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। सिप्ला के शेयरों में आज 1.52 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1480.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 1.19 लाख करोड़ रुपये है।
