सिप्ला के अफ्रीकी, इमर्जिंग मार्केट्स और यूरोपीय बिजने का प्रदर्शन चौथी तिमाही में अच्छा रहा है। कोर मार्केट में घरेलू बाजार में बिजनेस साल दर साल आधार पर 8 फीसदी बढ़ा है। यूएस बिजनेस में बदलाव नहीं दिखा है। मीडियम टर्म में कंपनी की ग्रोथ नई दवाओं की लॉन्चिंग पर निर्भर करेगी। इनमें सांस की बीमारी की दवा और जीएलपी-1 कैटेगरी की दवाएं शामिल हैं। आगे मार्जिन सामान्य रहने की उम्मीद है।
