ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने निफ्टी के लिए इस साल का टारगेट 26,000 रखा है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इस साल के अंत तक निफ्टी में मौजूदा स्तर से 10 पर्सेंट तक की बढ़ोतरी हो सकता है। सिटी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2026 में इनफ्लेशन घटकर 4.2 पर्सेंट पर पहुंच सकता है, जिससे रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा ब्याज दर में कटौती के लिए गुंजाइश बनेगी।
