Get App

Gainers & Losers: 22 अक्टूबर को इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन

Gainers & Losers: शानदार तिमाही नतीजों के बाद City Union Bank आज 12 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। विदेशी ब्रोकरेज फर्म मैक्वरी (Macquarie) ने सिटी यूनियन बैंक के लिए 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 185 रुपये रखा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 22, 2024 पर 5:16 PM
Gainers & Losers: 22 अक्टूबर को इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन
आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

22 अक्टूबर के कारोबार में बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली। बाजार 2 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स, निफ्टी 1% से ज्यादा फिसलकर बंद हुआ। वहीं BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में भारी बिकवाली रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 930.55 अंक यानी 1.15 फीसदी की गिरावट के साथ 80,220.72 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 309.00 अंक यानी 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ 24,472.10 के स्तर पर बंद हुआ।

आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

Hyundai Motor India | CMP Rs 1,815 | आज यह शेयर 7 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। डेढ़ फीसदी के करीब डिस्काउंट पर शेयरों की एंट्री हुई और एंट्री के बाद फिर से टूट गया। भारी वौलेटिलिटी के बीच थोड़ी रिकवरी हुई लेकिन दिन के आखिरी में 1820.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 7.12 फीसदी के घाटे में हैं।

Varun Beverages | CMP Rs 594 | आज यह शेयर 3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। सितंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 22.4 प्रतिशत बढ़कर 628.82 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 514.06 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने मंगलवार 22 अक्टूबर को सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करते हुए ये जानकारी दी। वरुण बेवरेजेज 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक के वित्त वर्ष का पालन करती है। कंपनी का रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 25.2 फीसदी बढ़कर 4932.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3937.8 करोड़ रुपये था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें