Get App

Phone Scam: फोन स्कैम से सावधान! नहीं तो खाली हो जाएगा आपका अकाउंट, जानें कैसे पहचानें फर्जी कॉल्स

Phone Scam: आज के डिजिटल दौर में फोन स्कैम ठगी का नया हथियार बन चुका है। लोग इस कॉल के जाल में बड़े आराम से फंस जाते हैं, जिसका नुकसान यह होता है कि आपका समय तो बरबाद जाता ही है, साथ ही में स्कैमर्स आपके अकाउंट और निजी जानकारी भी चुरा लेते हैं।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 21, 2025 पर 10:05 AM
Phone Scam: फोन स्कैम से सावधान! नहीं तो खाली हो जाएगा आपका अकाउंट, जानें कैसे पहचानें फर्जी कॉल्स
फोन स्कैम से सावधान! नहीं तो खाली हो जाएगा आपका अकाउंट, जानें कैसे पहचानें फर्जी कॉल्स

Phone Scam: आज के डिजिटल दौर में फोन स्कैम ठगी का नया हथियार बन चुका है। लोग इस कॉल के जाल में बड़े आराम से फंस जाते हैं, जिसका नुकसान यह होता है कि आपका समय तो बरबाद जाता ही है, साथ ही में स्कैमर्स आपके अकाउंट और निजी जानकारी भी चुरा लेते हैं। इसलिए कॉलर आईडी भले ही कॉल करने वाले का नाम या नंबर दिखाए, मगर स्कैमर अब इतने चालाक हो गए हैं कि वे आपके जान-पहचान वालों या आपके लोकल एरिया कोड का इस्तेमाल कर लेते हैं। इसलिए सिर्फ पहचान का नंबर देखकर भरोसा करना खतरनाक हो सकता है। एक गलत कॉल आपके बैंक या UPI अकाउंट को खाली कर सकती है। इसलिए सतर्क रहें, और ऐसे नंबरों को पहचानने की कोशिश करें।

कॉल आए तो लेबल जरूर देख लें

PCMG की रिपोर्ट के मुताबिक, आपके फोन में कुछ कॉल्स पर अलग-अलग लेबल दिखते हैं। जैस- नो कॉलर नो कॉलर आईडी, टेलीमार्केटिंग, स्कैम लाइकली या अननोन कॉलर। ये एक तरह से स्कैम कॉल है। अगर आप ऐसे कॉल रिसिव करते हैं तो सावधान हो जाएं, ताकि आपके साथ कोई स्कैम ना हो।

टेलीमार्केटिंग और स्कैम कॉल्स से बचें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें