Phone Scam: आज के डिजिटल दौर में फोन स्कैम ठगी का नया हथियार बन चुका है। लोग इस कॉल के जाल में बड़े आराम से फंस जाते हैं, जिसका नुकसान यह होता है कि आपका समय तो बरबाद जाता ही है, साथ ही में स्कैमर्स आपके अकाउंट और निजी जानकारी भी चुरा लेते हैं। इसलिए कॉलर आईडी भले ही कॉल करने वाले का नाम या नंबर दिखाए, मगर स्कैमर अब इतने चालाक हो गए हैं कि वे आपके जान-पहचान वालों या आपके लोकल एरिया कोड का इस्तेमाल कर लेते हैं। इसलिए सिर्फ पहचान का नंबर देखकर भरोसा करना खतरनाक हो सकता है। एक गलत कॉल आपके बैंक या UPI अकाउंट को खाली कर सकती है। इसलिए सतर्क रहें, और ऐसे नंबरों को पहचानने की कोशिश करें।