Get App

Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या और शव जलाने के आरोप में 7 गिरफ्तार, मोहम्मद यूनुस ने कहा- 'किसी को बख्शा नहीं जाएगा'

Bangladesh Mob Lynching: गुरुवार रात भीड़ ने दीपू को ये आरोप लगाते हुए पकड़ लिया था कि उसने पैगंबर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। उग्र भीड़ ने पहले दीपू को बांधा, फिर उसे इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई और फिर उसके शव को सरेआम आग लगा दी। यह सब तब हुआ जब वहां हजारों लोग तमाशबीन बनकर खड़े थे

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Dec 20, 2025 पर 12:55 PM
Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या और शव जलाने के आरोप में 7 गिरफ्तार, मोहम्मद यूनुस ने कहा- 'किसी को बख्शा नहीं जाएगा'
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब बांग्लादेश में छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद पूरे देश में हिंसक विरोध प्रदर्शन भड़क उठे हैं

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद शुरू हुआ हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते गुरुवार को मयमनसिंह जिले के भालुका इलाके में ईशनिंदा के आरोप में एक हिंदू युवक की 'मॉब लिंचिंग' का रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया। भीड़ ने न केवल युवक को पीट-पीटकर मार डाला, बल्कि हजारों लोगों की मौजूदगी में उसके शव को आग के हवाले कर दिया। मृतक की पहचान दीपू चंद्र दास के रूप में हुई है, जो एक गारमेंट फैक्ट्री में काम करता था। इस जघन्य अपराध ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आक्रोश पैदा कर दिया है। अब इस मामले में अंतरिम सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।

मोहम्मद यूनुस सरकार का एक्शन

इस भयावह घटना के बाद बांग्लादेश की अंतरिम सरकार और मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। दबाव बढ़ता देख प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की है। सुरक्षा बलों ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 7 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में मोहम्मद लिमोन सरकार, मोहम्मद तारेक हुसैन, मोहम्मद मानिक मिया, इरशाद अली, निजुम उद्दीन, आलमगीर हुसैन और मोहम्मद मिराज हुसैन अकोन गिरफ्तार हुए है।

अंतरिम सरकार ने शुक्रवार को इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि 'नए बांग्लादेश में ऐसी हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें