Bangladesh Violence: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद शुरू हुआ हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते गुरुवार को मयमनसिंह जिले के भालुका इलाके में ईशनिंदा के आरोप में एक हिंदू युवक की 'मॉब लिंचिंग' का रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया। भीड़ ने न केवल युवक को पीट-पीटकर मार डाला, बल्कि हजारों लोगों की मौजूदगी में उसके शव को आग के हवाले कर दिया। मृतक की पहचान दीपू चंद्र दास के रूप में हुई है, जो एक गारमेंट फैक्ट्री में काम करता था। इस जघन्य अपराध ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आक्रोश पैदा कर दिया है। अब इस मामले में अंतरिम सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।
