Xiaomi 17 Ultra: Xiaomi ने हाल ही में चीन में अपनी Xiaomi 17 सीरीज लॉन्च की थी। अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी जल्द ही इस सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर शेयर की गई एक पोस्ट के अनुसार, Xiaomi ने इस बात को कन्फर्म किया है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक स्मार्टफोन की लॉन्च तिथि का खुलासा नहीं किया है। इसके अलावा, कंपनी ने यह भी बताया है कि आने वाला Xiaomi 17 Ultra Leica-ट्यून किए हुए कैमरा सेटअप के साथ आएगा।
