Clean Science shares: क्लीन साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी लिमिटेड (Clean Science and Technology Ltd) के शेयरों में आज 21 अगस्त को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबार शुरू होते ही पहले कंपनी का शेयर 8.5% तक गिरकर अपने नए 52-वीक लो पर पहुंच गया। फिर इसके बाद स्टॉक ने तेज रिकवरी और दिन के निचले स्तर से 13% तक उछलकर हरे निशान में आ गया। कंपनी ने बताया कि इस पूरे उतार-चढ़ाव का कारण एक ‘पंचिंग एरर’ था।