Get App

Clean Science shares: 'पंचिंग एरर’ से पहले 8.5% गिरा शेयर, फिर लगा दी 13% की छलांग, निवेशक भी हैरान

Clean Science shares: क्लीन साइंसेज के शेयरों में आज 21 अगस्त को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बाजार खुलते ही कंपनी का शेयर पहले 8.5% तक टूटकर अपने नए 52-वीक लो पर पहुंच गया। फिर कुछ ही मिनटों में इसने दिन के निचले स्तर से 13% उछाल आई। कंपनी ने बताया कि इसका कारण एक ‘पंचिंग एरर’ था।

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 21, 2025 पर 10:43 AM
Clean Science shares: 'पंचिंग एरर’ से पहले 8.5% गिरा शेयर, फिर लगा दी 13% की छलांग, निवेशक भी हैरान
Clean Science shares: जून तिमाही तक कंपनी में प्रमोटरों की कुल हिस्सेदारी 74.97% थी

Clean Science shares: क्लीन साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी लिमिटेड (Clean Science and Technology Ltd) के शेयरों में आज 21 अगस्त को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबार शुरू होते ही पहले कंपनी का शेयर 8.5% तक गिरकर अपने नए 52-वीक लो पर पहुंच गया। फिर इसके बाद स्टॉक ने तेज रिकवरी और दिन के निचले स्तर से 13% तक उछलकर हरे निशान में आ गया। कंपनी ने बताया कि इस पूरे उतार-चढ़ाव का कारण एक ‘पंचिंग एरर’ था।

कंपनी ने CNBC-TV18 को बताया कि स्पार्क अवेंदुस (Spark Avendus) की ओर से हुई एक तकनीकी गड़बड़ी के चलते उसके शेयरों में आज असाधारण ट्रेडिंग वॉल्यूम को मिली। कारोबार शुरू होने से पहले एक ब्लॉक डील में कंपनी के 2.5 करोड़ शेयरों को खरीदा-बेचा जाना था। लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के चलते डील में 6 करोड़ शेयरों की संख्या दर्ज हो गई।

6 करोड़ शेयर का मतलब यह हुआ कि कंपनी करीब 56% हिस्सेदारी का लेनदेन हुआ। जबकि असल में ब्लॉक डील का साइज केवल 24% यानी 2.5 करोड़ शेयर था।

इस ब्लॉक डील के बाद शेयर ने सुबह के कारोबार में 8.5% तक की गिरावट दर्ज की। हालांकि कंपनी की ओर से सफाई आने के बाद जोरदार रिकवरी की और 13% तक उछला। हालांकि, कुछ ही मिनटों में स्टॉक फिर से दबाव आया और फिलहाल यह अपनी सारी बढ़त खोकर फिर से लाल निशान में कारोबार कर रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें