Get App

कैपेक्स साइकिल में तेजी के साफ संकेत, फाइनेंशियल, इंडस्ट्रियल और खपत से जुड़े शेयरों में आएगी तेजी

कैपिटल मार्केट का 16 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले दीक्षित मित्तल ने कहा कि एलआईसी एमएफ फाइनेंशियल, इंडस्ट्रियल, गैर जरूरी खपत और केमिकल जैसे एक्सपोर्ट आधारित सेक्टर को लेकर बुलिश है। चौथी तिमाही के नतीजों पर बात करते हुए दीक्षित ने कहा कि इस अवधि में कंपनियों का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक ही रहा है। हालांकि हर सेक्टर में कुछ अपवाद देखने को मिले हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 23, 2023 पर 4:57 PM
कैपेक्स साइकिल में तेजी के साफ संकेत, फाइनेंशियल, इंडस्ट्रियल और खपत से जुड़े शेयरों में आएगी तेजी
दीक्षित मित्तल ने कहा कि आरबाई ने अपनी पिछली बैठक में दरों में बढ़ोतरी पर विराम लगा दिया है। अब आगे आरबीई का रवैया ग्रोथ और महंगाई के आंकड़ों पर निर्भर करेगा

वर्तमान तिमाही के नतीजों पर नजर डालें तो इसकी सबसे खास बात ये रही है कि इसमें कैपेक्स साइकिल में तेजी आने के साफ संकेत दिखाई दिए हैं। चौथी तिमाही के नतीजों के विश्लेषण से पता चलता है कि अधिकांश इंडस्ट्रियल कंपनियों के ऑर्डर बुक काफी मजबूत हैं। ये आगे अर्निंग में और मजबूती आने का साफ संकेत है। ये बातें एलआई म्यूचुअल फंड असेट मैनेजमेंट के दीक्षित मित्तल ने मनीकंट्रोल के साथ हुई बातचीत में कही हैं। उन्होंने आगे कहा कि तमाम कंपनियों खासकर कंज्यूमर सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के मार्जिन पर दिखने वाला दबाव अब बॉटम पर है। वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही से हमें इन कंपनियों के मार्जिन में सुधार दिखने की उम्मीद है।

इंडस्ट्रियल, गैर जरूरी खपत और केमिकल सेक्टर पर बुलिश

कैपिटल मार्केट का 16 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले दीक्षित मित्तल ने इस बातचीत में आगे कहा कि एलआईसी एमएफ फाइनेंशियल, इंडस्ट्रियल, गैर जरूरी खपत और केमिकल जैसे एक्सपोर्ट आधारित सेक्टर को लेकर बुलिश है।

चौथी तिमाही के नतीजों पर बात करते हुए दीक्षित ने कहा कि इस अवधि मे कंपनियों का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक ही रहा है। हालांकि हर सेक्टर में कुछ अपवाद देखने को मिले हैं। इस अवधि में बीएफएसआई ऑटो, ऑयल और इंडस्ट्रियल सेक्टर की कंपनियों को नतीजे अच्छे रहे हैं। जबकि आईटी एफएमसीजी गैर जरूरी खर्च वाले सेक्टर पर दबाव देखने को मिला है। बीएफएसआई सेक्टर में भी बैंक आउटपरफॉर्मर रहे हैं। अधिकांश बैंकों के मार्जिन और असेट क्वालिटी दोनों में सुधार देखने को मिला है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें