Get App

Nifty Outlook: 12 सितंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Outlook: निफ्टी लगातार सात दिन चढ़कर 25,000 के ऊपर बंद हुआ। अब 12 सितंबर को इसकी चाल पर नजर रहेगी। एक्सपर्ट्स ने अहम रेजिस्टेंस और सपोर्ट लेवल बताए हैं। बैंक निफ्टी के लिए भी 54,900 और 54,300 अहम स्तर होंगे। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 11, 2025 पर 7:33 PM
Nifty Outlook: 12 सितंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से
निफ्टी को लगातार 25,050 के पास रेजिस्टेंस मिल रहा है।

Nifty Outlook: बेंचमार्क निफ्टी50 इंडेक्स ने गुरुवार को लगातार सातवें दिन तेजी जारी रखी और 21 अगस्त के बाद से अपने सबसे ऊंचे स्तर पर बंद हुआ। इंडेक्स कमजोर शुरुआत के बाद जल्दी संभल गया और दिन भर सीमित दायरे में रहा। निफ्टी 25,000 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहा और आखिरकार 32 अंकों की बढ़त के साथ 25,005 पर बंद हुआ।

अब शुक्रवार, 12 सितंबर को निफ्टी और बैंक निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन-से लेवल अहम रहेंगे। इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि गुरुवार को बाजार में क्या खास हुआ।

कौन-से शेयर चढ़े और गिरे

निफ्टी पैक में सबसे बड़े गेनर रहे अदाणी एंटरप्राइजेज, श्रीराम फाइनेंस और NTPC। वहीं, बाजाज ऑटो, आयशर मोटर्स और इन्फोसिस सबसे बड़े लूजर रहे। ज्यादातर सेक्टर ग्रीन में बंद हुए। सिर्फ निफ्टी आईटी, ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स लाल निशान में रहे। निफ्टी ऑयल एंड गैस, मीडिया और पीएसयू बैंक्स ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें