NHPC Stock Price: नवरत्न कंपनी NHPC के शेयर की कीमत अगले 4 सालों में डबल हो सकती है। ऐसी उम्मीद ब्रोकरेज फर्म CLSA ने जताई है। CLSA ने NHPC के शेयर के लिए रेटिंग को अपग्रेड करके "हाई कनविक्शन आउटपरफॉर्म" कर दिया है। ब्रोकरेज ने पहले भी स्टॉक को "आउटपरफॉर्म" रेटिंग दी थी। हालांकि टारगेट प्राइस 117 रुपये प्रति शेयर रखा है, जो पहले के 120 रुपये के टारगेट से थोड़ा कम है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि अगले 4 सालों में NHPC के शेयरों की कीमत दोगुनी हो जाएगी।
