Varun Beverages shares: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) को अपनी 'हाई-कन्विक्शन आउटपरफॉर्म' शेयरों की सूची में शामिल किया है। ब्रोकरेज का मानना है कि यह शेयर निवेशकों का काफी शानदार कमाई करा सकता है। हालांकि उसने वरुण बेवरेजेज के लिए अपने टारगेट प्राइस को पहले के 802 रुपये से घटाकर अब 770 रुपये कर दिया है। हालांकि यह अभी भी इस शेयर में मौजूदा स्तर से करीब 70 फीसदी की भारी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज के मुताबिक, बढ़ते कॉम्पिटीशन के बावजूद इस शेयर का रिस्क-रिवार्ड रेशियो काफी बेहतर लग रहा है।
