Credit Cards

Paytm के शेयरों के बदलेंगे दिन? CLSA ने स्टॉक की रेटिंग 'Sell' से बदलकर 'Buy' की, जानें टारगेट प्राइस

विदेशी ब्रोकरेज फर्म CLSA ने Paytm की रेटिंग सेल से बढ़ाकर Buy करने का फैसला किया है और इसके लिए 650 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है

अपडेटेड Nov 29, 2022 पर 12:00 AM
Story continues below Advertisement
CLSA ने कहा कि Paytm के बैलेंस शीट में 1 अरब डॉलर से अधिक कैश पड़ा है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) के शेयरों के दिन क्या बदलने वाले हैं? विदेशी ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए (CLSA) ने सोमवार को पेटीएम के शेयरों की रेटिंग 'बेचें (Sell)' से बढ़ाकर 'खरीदें (Buy)' कर दी । ब्रोकरेज ने कहा कि स्टॉक की कीमतों में हालिया गिरावट के बाद अब यह रिस्क-रिवॉर्ड के हिसाब से 'अनुकूल' हो गया है। खासतौर से यह देखते हुए कि कंपनी के बैलेंस शीट में 1 अरब डॉलर से अधिक कैश पड़ा है। ब्रोकरेज फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "पिछले 4 महीनों में कई निवेशकों के साथ हमारी बातचीत से पता चलता है कि कंपनी के लेंडिंग बिजनेस को बढ़ाने में कुछ परेशानी या अनिश्चितता है। हालांकि फिर भी हमारा मानना है कि स्टॉक अब एक नजर देखने लायक हो गया है।"

    ब्रोकरेज का मानना है कि Paytm का कैश बर्न 'अगली 4-6 तिमाहियों' में खत्म हो जाना चाहिए। रिपोर्ट में कहा गया है कि नेट टेक-रेट में "0.13% का सुधार हुआ है", लेकिन फिक्स्ड कॉस्ट एब्जॉर्पशन अभी भी अहम बना हुआ है।

    CLSA ने दिया 650 रुपये का टारगेट प्राइस

    CLSA ने कहा कि ऊपर बताए पहलूओं का विश्लेषण करने के बाद हमने "Paytm की रेटिंग सेल से बढ़ाकर Buy करने का फैसला किया है और इसके लिए 650 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।"


    यह भी पढ़ें- Share Market: सेंसेक्स ने आज फिर बनाया नया रिकॉर्ड, एक दिन में 1.32 लाख करोड़ बढ़ गई निवेशकों की संपत्ति

    2 हफ्ते में 25-30% गिरे पेटीएम के शेयर

    ब्रोकरेज ने कहा कि हालंकि निकट-भविष्य में कंपनी के प्री-IPO निवेशकों की तरफ से बिकवाली स्टॉक के लिए एक जोखिम बना हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 2 हफ्तों में इन बड़े निवेशकों की तरफ से बिकवाली के चलते Paytm के शेयरों में करीब 25 से 30 फीसदी की गिरावट आई है।

    Paytm के शेयर पिछले हफ्ते 22 नवंबर को बीएसई पर गिरकर 476.65 रुपये के स्तर तक चले गए थे, जो अब तक का इसका सबसे नीचा स्तर है। आज यानी सोमवार 28 नवंबर को पेटीएम के शेयर बीएसई पर 0.66 फीसदी गिरकर 461.75 रुपये के स्तर पर बंद हुए।

    प्री-IPO निवेशकों के 15 नवंबर को खत्म हुआ लॉक-इन अवधि

    Paytm के प्री-IPO निवेशकों के लिए इसी महीने 15 नवंबर को लॉक-इन पीरियड खत्म हुआ था। इसके बाद से कई इंस्टीट्यूशनल निवेशकों ने पेटीएम में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। SVF India Holdings (Cayman) ने 555.67 रुपये के औसत भाव पर पेटीएम के 2.93 करोड़ शेयर बेचे हैं, जिनकी वैल्यू करीब 1,630.89 करोड़ रुपये है।

    Paytm का मार्केट वैल्यू घटकर 30,000 करोड़ पर आया

    सीएलएसए के अनुसार, पेटीएम का वैल्यूएशन "वाजिब" है, लेकिन यह निवेशकों के भरोसे को सुधारने के लिए कुछ और उपाय कर सकता है। ब्रोकरेज ने कहा कि पेटीएम के बैलेंस शीट में करीब 9,200 करोड़ रुपये है, जो इसके 30,000 करोड़ रुपये के मौजूदा मार्केट वैल्यू का करीब एक तिहाई है। इसी कारण के चलते हमें इसका वैल्यूएशन 'वाजिब' लग रहा है।

    डिस्क्लेमरः यहां दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह, निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।