दो सरकारी कंपनियों, कोल इंडिया लिमिटेड और पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (PFC) के शेयरों में गिरावट आ सकती है। यह अनुमान CLSA चार्टिस्ट लॉरेंस बलांको ने जताया है। बलांको का कहना है कि इन कंपनियों के चार्ट दबाव के संकेत दिखा रहे हैं। बीएसई पीएसयू इंडेक्स अपने 200-डे मूविंग एवरेज से नीचे आ गया है, जिसका अर्थ है आगे अंडरपरफॉर्म करना।
