Get App

इन 2 PSU शेयरों से रहें संभलकर, आ सकती है 20% तक गिरावट

BSE के डेटा के मुताबिक, Power Finance Corporation का मार्केट कैप 1.54 लाख करोड़ रुपये है। पिछले 3 महीनों में शेयर करीब 18 प्रतिशत नीचे आया है। Coal India का शेयर साल 2024 में अब तक 29 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 11, 2024 पर 4:59 PM
इन 2 PSU शेयरों से रहें संभलकर, आ सकती है 20% तक गिरावट
लॉरेंस बलांको के मुताबिक, बीएसई पीएसयू इंडेक्स अपने 200-डे मूविंग एवरेज से नीचे आ गया है।

दो सरकारी कंपनियों, कोल इंडिया लिमिटेड और पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (PFC) के शेयरों में गिरावट आ सकती है। यह अनुमान CLSA चार्टिस्ट लॉरेंस बलांको ने जताया है। बलांको का कहना है कि इन कंपनियों के चार्ट दबाव के संकेत दिखा रहे हैं। बीएसई पीएसयू इंडेक्स अपने 200-डे मूविंग एवरेज से नीचे आ गया है, जिसका अर्थ है आगे अंडरपरफॉर्म करना।

बलांको ने कहा कि कोल इंडिया अपने जून-टू-डेट टॉपिंग पैटर्न से टूटने की कगार पर है। यह पैटर्न 2023-24 के अपट्रेंड चैनल के टूटने के बाद डेवलप हुआ था। 480 रुपये से नीचे बंद होने पर इस टॉपिंग पैटर्न का बियरिश इंप्लीकेशन ट्रिगर हो सकता है शेयर गिरकर 410 रुपये के लेवल तक आ सकता है। यह मौजूदा बंद भाव से करीब 17 प्रतिशत कम है। 508 पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है। कोल इंडिया का शेयर पिछले एक साल में 63 प्रतिशत चढ़ा है।

11 अक्टूबर को यह बीएसई पर करीब 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 493 रुपये पर सेटल हुआ। कोल इंडिया का शेयर साल 2024 में अब तक 29 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है।

373 रुपये के लेवल पर आ सकता है PFC

सब समाचार

+ और भी पढ़ें