Coal India March Quarter Results: जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में सरकारी कंपनी कोल इंडिया का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 12.4 प्रतिशत बढ़कर 9592.53 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 8530.39 करोड़ रुपये था। कंपनी के मालिकों यानि सरकार के लिए मुनाफा 9,604.02 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले के मुनाफे 8572.14 करोड़ रुपये से 12 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी की परफॉरमेंस उम्मीद से अच्छी रही। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 1 प्रतिशत घटकर 37824.54 करोड़ रुपये हो गया। मार्च 2024 तिमाही में यह 38213.48 करोड़ रुपये था।