Coal India Share Price: सरकारी कोयला कंपनी कोल इंडिया (Coal India) के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से खरीदारी का शानदार रूझान दिख रहा है। इसकी तेजी आज भी बरकरार रही और आज 6 अक्टूबर को यह करीब 4 फीसदी मजबूती के साथ 232.50 रुपये के भाव पर पहुंच गया। पिछले पांच दिनों में यह 8 फीसदी से अधिक उछल चुका है।