Get App

ढहते बाजार में कोल इंडिया के स्टॉक ने दिखाया दम, 2.5% का दिखा उछाल, जानें क्यों लगे शेयर को पंख

Coal India Share Price: आज कोल इंडिया में उछाल दिखने की वजह ये है कि नॉर्दर्न कोलफील्ड के कोल पर 300 रुपये/टन लेवी लगाई है। कोल पर लेवी 1 मई 2025 से लागू होगी। नॉर्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड (NCL) ये कंपनी कोल इंडिया की सब्सिडियरी है। प्रति टन 300 रुपये की लेवी लगाने से कंपनी की आय में 3877 करोड़ रुपये का इजाफा होने की संभावना है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 28, 2025 पर 11:21 AM
ढहते बाजार में कोल इंडिया के स्टॉक ने दिखाया दम, 2.5% का दिखा उछाल, जानें क्यों लगे शेयर को पंख
Coal India पर जेपी मॉर्गन ने अपना 'न्यूट्रल' टैग दोहराया। हालांकि ब्रोकरेज ने इसके लक्ष्य मूल्य को पहले के 395 रुपये से बढ़ाकर 420 रुपये कर दिया है

Coal India Share Price: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन आज बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है। इसके बावजूद सरकारी कंपनी कोल इंडिया के शेयर में तेजी नजर आ रही है। जहां ज्यादा तर शेयर गिर कर कारोबार करते नजर आये वहीं कोल इंडिया का शेयर शुरुआती कारोबार में सुबह 10.42 बजे के दौरान 2.46 परसेंट या 8.95 रुपये की बढ़त के साथ 372.80 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। आज कोल इंडिया का स्टॉक फोकस में है। इसकी वजह ये है कि नॉर्दर्न कोलफील्ड के कोल पर 300 रुपये/टन लेवी लगाई है। कोल पर लेवी 1 मई 2025 से लागू होगी। नॉर्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड ये कंपनी कोल इंडिया की सब्सिडियरी है।

प्रति टन 300 रुपये की लेवी लगाने से कंपनी की आय में 3877 करोड़ रुपये का इजाफा होने की संभावना है। NCL की MP के सिंगरौली, UP के सोनभद्र में माइन्स हैं। FY26 में कंपनी का EBITDA बढ़कर 41800 करोड़ रुपये संभव है। इसकी वजह से कंपनी का FY26 में 9%, FY27 में 10% EBITDA बढ़ने का अनुमान है।

Jubilant Foodworks पर ब्रोकरेज फर्मों ने घटाया टारगेट प्राइस, जानें आखिर क्या रही वजह

जेपी मॉर्गन ने दी न्यूट्रल रेटिंग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें