Coal India Share Price: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन आज बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है। इसके बावजूद सरकारी कंपनी कोल इंडिया के शेयर में तेजी नजर आ रही है। जहां ज्यादा तर शेयर गिर कर कारोबार करते नजर आये वहीं कोल इंडिया का शेयर शुरुआती कारोबार में सुबह 10.42 बजे के दौरान 2.46 परसेंट या 8.95 रुपये की बढ़त के साथ 372.80 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। आज कोल इंडिया का स्टॉक फोकस में है। इसकी वजह ये है कि नॉर्दर्न कोलफील्ड के कोल पर 300 रुपये/टन लेवी लगाई है। कोल पर लेवी 1 मई 2025 से लागू होगी। नॉर्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड ये कंपनी कोल इंडिया की सब्सिडियरी है।