KEC Intl share price : नए टेंडर पर रोक से KEC इंटरनेशनल का शेयर 6 फीसदी टूटा है। पावरग्रिड ने कंपनी पर नौ महीने तक टेंडर्स में हिस्सा लेने पर रोक लगा दिया है। हालांकि कंपनी ने कहा है कि इस रोक से मौजूदा प्रोजेक्ट्स पर कोई असर नहीं होगा। शेयर की चाल पर नजर डालें तो फिलहाल ये शेयर 45.95 रुपए यानी 5.88 फीसदी की गिरावट के साथ 736 रुपए के आसपास दिख रहा। आज का इसका दिन का लो 724.70 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 2,151,546 शेयर के आसपास है।
