Get App

KEC International Share Price : पावर ग्रिड ने दिया झटका, करीब 6% टूटा KEC इंटरनेशनल का शेयर

KEC International Share Price : पावर ग्रिड ने कंपनी पर नए टेंडर में हिस्सा लेने से रोक लगा दी है। कंपनी 9 महीने PGCIL के नए टेंडर में हिस्सा नहीं ले सकेगी। 18 नवंबर से ही पावर ग्रिड ने ये फैसला लागू किया है। कंपनी पर करार की शर्तों के उल्लंघन के चलते ये रोक लगी है। रोक का मौजूदा प्रोजेक्ट पर कोई असर नहीं होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 19, 2025 पर 12:03 PM
KEC International Share Price : पावर ग्रिड ने दिया झटका, करीब 6% टूटा KEC इंटरनेशनल का शेयर
KEC International news : इस रोक पर KEC Intl की प्रतिक्रिया में कहा गया है कि कंपनी कानूनी विकल्पों का विचार कर रही है। पावर ग्रिड से फैसले पर विचार करने की गुजारिश की जाएगी

KEC Intl share price : नए टेंडर पर रोक से KEC इंटरनेशनल का शेयर 6 फीसदी टूटा है। पावरग्रिड ने कंपनी पर नौ महीने तक टेंडर्स में हिस्सा लेने पर रोक लगा दिया है। हालांकि कंपनी ने कहा है कि इस रोक से मौजूदा प्रोजेक्ट्स पर कोई असर नहीं होगा। शेयर की चाल पर नजर डालें तो फिलहाल ये शेयर 45.95 रुपए यानी 5.88 फीसदी की गिरावट के साथ 736 रुपए के आसपास दिख रहा। आज का इसका दिन का लो 724.70 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 2,151,546 शेयर के आसपास है।

KEC Intl में तेज गिरावट क्यों?

स्टॉक में आई तेज गिरावट की वजह पर नजर डालें तो पावर ग्रिड ने कंपनी पर नए टेंडर में हिस्सा लेने से रोक लगा दी है। कंपनी 9 महीने PGCIL के नए टेंडर में हिस्सा नहीं ले सकेगी। 18 नवंबर से ही पावर ग्रिड ने ये फैसला लागू किया है। कंपनी पर करार की शर्तों के उल्लंघन के चलते ये रोक लगी है। रोक का मौजूदा प्रोजेक्ट पर कोई असर नहीं होगा।

रोक पर KEC Intl की प्रतिक्रिया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें