Get App

Coastal Corporation Stock Split: 5 टुकड़ों में बंट जाएगा एक शेयर, ऐलान के बाद कीमत उछली

Coastal Corporation Share Price: कंपनी का मार्केट कैप 350 करोड़ रुपये से ज्यादा है। सितंबर 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास करीब 42% हिस्सेदारी थी। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 150.20 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 1.78 करोड़ रुपये था

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 23, 2024 पर 4:19 PM
Coastal Corporation Stock Split: 5 टुकड़ों में बंट जाएगा एक शेयर, ऐलान के बाद कीमत उछली
Coastal Corporation हाई क्वालिटी वाले एक्वाकल्चर सीफूड प्रोडक्ट्स को प्रोड्यूस और एक्सपोर्ट करती है।

Coastal Corporation Stock Price: कोस्टल कॉरपोरेशन लिमिटेड स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। कंपनी ने 23 दिसंबर को शेयर बाजारों को बताया कि वह 10 रुपये फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में बांटेगी। कंपनी पहली बार स्टॉक स्प्लिट कर रही है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा अभी नहीं की गई है। स्टॉक स्प्लिट का उद्देश्य आम तौर पर शेयरों को अधिक किफायती बनाना और बाजार में लिक्विडिटी बढ़ाना होता है।

कोस्टल कॉरपोरेशन हाई क्वालिटी वाले एक्वाकल्चर सीफूड प्रोडक्ट्स को प्रोड्यूस और एक्सपोर्ट करती है। कंपनी के शेयर में 23 दिसंबर को दिन में पिछले बंद भाव से करीब 7 प्रतिशत तक की तेजी आई और कीमत 275.85 रुपये के हाई तक गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 1.42 प्रतिशत बढ़त के साथ 261.50 रुपये पर सेटल हुआ।

एक महीने में Coastal Corporation शेयर 9 प्रतिशत चढ़ा

कंपनी का मार्केट कैप 350 करोड़ रुपये से ज्यादा है। कोस्टल कॉरपोरेशन के शेयर ने पिछले 6 महीनों में 14 प्रतिशत की तेजी देखी है। एक महीने में शेयर 9 प्रतिशत उछला है। सितंबर 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास करीब 42% हिस्सेदारी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें