Get App

Cochin Shipyard OFS: रिकॉर्ड ऊंचाई से 50% गिर चुका है शेयर, क्या आपको कोचिन शिपयार्ड के ओएफएस में निवेश करना चाहिए?

कोचिन शिपयार्ड के शेयर की कीमत करीब एक साल पहले400 रुपये थी। यह इस साल जुलाई में 3,000 रुपये के करीब पहुंच गई। शेयरों की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई पर होने पर इसकी वैल्यूएशन FY26 की अनुमानित अर्निंग्स की 84 गुना थी। इसके बाद शेयरों में गिरावट देखने को मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 17, 2024 पर 4:40 PM
Cochin Shipyard OFS: रिकॉर्ड ऊंचाई से 50% गिर चुका है शेयर, क्या आपको कोचिन शिपयार्ड के ओएफएस में निवेश करना चाहिए?
OFS के पहले दिन इसमें संस्थागत निवेशकों की अच्छी दिलचस्पी देखने को मिली।

स्टॉक मार्केट ने कोचिन शिपयार्ड की ग्रोथ की संभावनाओं का सही अंदाजा लगाने में देर कर दी। इस वजह से अचानक कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली, जिसने मार्केट को चौंकाया। शुरुआत में नए ऑर्डर और ऑर्डर पूरे होने की रफ्तार की वजह से निवेशक इस स्टॉक को लेकर सावधानी बरत रहे थे। लेकिन, पिछली कुछ तिमाहियों में कंपनी के नतीजे काफी अच्छे रहे हैं। FY24 के दौरान कंपनी की अर्निंग्स प्रति शेयर (ईपीएस) करीब तीन गुनी ग्रोथ दिखी है। इससे कंपनी की ग्रोथ शानदार रहने का संकेत मिलता है।

जुलाई में 3000 रुपये पहुंच गया था शेयरों का भाव

कोचिन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) के बेहतर प्रदर्शन से इसके शेयरों की रिरेटिंग हुई । इसके शेयरों में जबर्दस्त उछाल आया। करीब एक साल पहले शेयर की कीमत 400 रुपये थी, जो बढ़कर इस साल जुलाई में 3,000 रुपये के करीब पहुंच गई। शेयरों की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई पर होने पर इसकी वैल्यूएशन FY26 की अनुमानित अर्निंग्स का 84 गुना थी। इसके बाद शेयरों में गिरावट देखने को मिली। 17 अक्टूबर को शेयर का प्राइस गिरकर 1,559 रुपये पर आ गया। कंपनी ने ओएफएस का ऐलान किया है।

ओएफएस के लिए प्रति शेयर 1,540 रुपये कीमत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें