Cochin Shipyard Shares: कोचिन शिपयार्ड के शेयरों में आज 27 दिसंबर को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। यह तूफानी तेजी इस खबर के बाद आई कि उसे अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन ने बताया कि उसने 8 बेहद आधुनिको हार्बर टग को खरीदने का फैसला किया है। इन सभी हार्बर टग को कोचिन शिपयार्ड बनाएगी। कंपनी ने एक बयान में कबा, "हमारा यह फैसला देश में ही मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने और समुद्री क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ाकर सरकार की मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत योजनाओं को मुताबिक है।"