Get App

Cochin Shipyard: रॉकेट बने इस सरकारी डिफेंस कंपनी के स्टॉक, 3 दिन में 20% का दिया रिटर्न; जानें क्या है तेजी की वजह

Cochin Shipyard Share Price: सरकारी डिफेंस कंपनी कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) के शेयरों में गुरुवार को 13% का उछाल आया। बीते 3 कारोबारी सत्र में यह 20% तक बढ़ चुका है। जानिए क्या है इसकी वजह।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 05, 2025 पर 10:16 PM
Cochin Shipyard: रॉकेट बने इस सरकारी डिफेंस कंपनी के स्टॉक, 3 दिन में 20% का दिया रिटर्न; जानें क्या है तेजी की वजह
एनालिस्टों का मानना है कि आने वाले समय में डिफेंस सेक्टर में पूंजीगत व्यय (capex) और ऑर्डर फ्लो में बढ़ोतरी की संभावना बनी हुई है।

Cochin Shipyard Share Price: डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार को intraday ट्रेड के दौरान 13% तक की तेजी दर्ज की गई। स्टॉक 2,362.10 रुपये पर बंद हुआ। यह लगातार तीसरा सत्र रहा, जब कंपनी के शेयरों में बढ़त देखने को मिली। पिछले तीन कारोबारी दिनों में शेयर में कुल मिलाकर लगभग 20% की रैली हो चुकी है।

तेजी का असर सिर्फ कोचीन शिपयार्ड तक सीमित नहीं रहा। डिफेंस से जुड़ी अन्य कंपनियों- जैसे कि Data Patterns, Hindustan Aeronautics (HAL) और Mishra Dhatu Nigam (MIDHANI) में भी 3% से 6% तक की बढ़त देखी गई।

डिफेंस स्टॉक्स में क्यों आई तेजी?

दरअसल, अमेरिका के डिफेंस सेक्रेटरी Pete Hegseth ने NATO सदस्यों से रक्षा बजट को बढ़ाकर GDP का 5% करने की अपील की है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप काफी समय से 2% की मौजूदा सीमा को अपर्याप्त बता रहे थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें