Cochin Shipyard Share Price: डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार को intraday ट्रेड के दौरान 13% तक की तेजी दर्ज की गई। स्टॉक 2,362.10 रुपये पर बंद हुआ। यह लगातार तीसरा सत्र रहा, जब कंपनी के शेयरों में बढ़त देखने को मिली। पिछले तीन कारोबारी दिनों में शेयर में कुल मिलाकर लगभग 20% की रैली हो चुकी है।