Get App

डॉली खन्ना ने इन दो कंपनियों में खरीदा हिस्सा, एक शेयर में लगा अपर सर्किट; दूसरा 15% उछला

Dolly Khanna's Portfolio: कॉफी डे एंटरप्राइजेज के शेयरों में 16 जुलाई को 10 प्रतिशत की तेजी आई और BSE पर 39.86 रुपये पर अपर सर्किट लग गया। 20 माइक्रोन्स शेयर 16 जुलाई को BSE पर 15 प्रतिशत बढ़त के साथ 259.45 रुपये पर बंद हुआ है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 16, 2025 पर 5:06 PM
डॉली खन्ना ने इन दो कंपनियों में खरीदा हिस्सा, एक शेयर में लगा अपर सर्किट; दूसरा 15% उछला
डॉली खन्ना को स्मॉल और मिड कैप स्टॉक्स चुनने के लिए जाना जाता है।

दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही में दो कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदी है। इनमें से एक है कॉफी डे एंटरप्राइजेज और दूसरी है 20 माइक्रोन्स लिमिटेड। इन दोनों कंपनियों के जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में डॉली खन्ना का नाम नहीं था। इसका मतलब यह हो सकता है कि उन्होंने जून तिमाही में दोनों कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदी। लेकिन इसका मतलब यह भी हो सकता है कि पहले उनके पास दोनों कंपनियों में 1 प्रतिशत से भी कम हिस्सेदारी थी, जिसके लिए किसी डिस्क्लोजर की जरूरत नहीं थी। जून तिमाही के दौरान की गई खरीद से उनकी हिस्सेदारी 1 प्रतिशत से ज्यादा हो गई।

डॉली खन्ना को स्मॉल और मिड कैप स्टॉक्स चुनने के लिए जाना जाता है। उनके पोर्टफोलियो को उनके पति राजीव खन्ना मैनेज करते हैं। कॉफी डे एंटरप्राइजेज और 20 माइक्रोन्स लिमिटेड के शेयरों में 16 जुलाई को जबरदस्त तेजी रही।

Coffee Day Enterprises में डॉली खन्ना की शेयरहोल्डिंग

बीएसई पर मौजूद लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, कॉफी डे एंटरप्राइजेज में जून 2025 तिमाही के आखिर तक डॉली खन्ना के पास 32,78,440 शेयर या 1.55 प्रतिशत शेयरहोल्डिंग थी। कॉफी डे एंटरप्राइजेज, कैफे कॉफी डे की पेरेंट कंपनी है। कॉफी डे एंटरप्राइजेज के शेयरों में 16 जुलाई को 10 प्रतिशत की तेजी आई और बीएसई पर 39.86 रुपये पर अपर सर्किट लग गया। कंपनी का मार्केट कैप 842 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 8.21 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर एक साल पहले के भाव से 24 प्रतिशत नीचे है। वहीं 6 महीने पहले के भाव से 38 प्रतिशत और 3 महीने पहले के भाव से 42 प्रतिशत बढ़त पर है। एक सप्ताह में कीमत 16 प्रतिशत मजबूत हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें