दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही में दो कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदी है। इनमें से एक है कॉफी डे एंटरप्राइजेज और दूसरी है 20 माइक्रोन्स लिमिटेड। इन दोनों कंपनियों के जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में डॉली खन्ना का नाम नहीं था। इसका मतलब यह हो सकता है कि उन्होंने जून तिमाही में दोनों कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदी। लेकिन इसका मतलब यह भी हो सकता है कि पहले उनके पास दोनों कंपनियों में 1 प्रतिशत से भी कम हिस्सेदारी थी, जिसके लिए किसी डिस्क्लोजर की जरूरत नहीं थी। जून तिमाही के दौरान की गई खरीद से उनकी हिस्सेदारी 1 प्रतिशत से ज्यादा हो गई।