Get App

47% तक चढ़ सकता है यह आईटी शेयर! नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दिया ₹11,000 का टारगेट, भाव 5% उछला

Coforge Shares: आईटी सेक्टर की कंपनी कोफोर्ज के शेयर मंगलवार 6 मई को बाजार खुलते ही 5% तक चढ़ गए। यह तेजी कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजों के बाद आई है। मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजे शानदार रहे और अब इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 47% तक की तेजी आने की संभावना है

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड May 06, 2025 पर 11:14 AM
47% तक चढ़ सकता है यह आईटी शेयर! नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दिया ₹11,000 का टारगेट, भाव 5% उछला
Coforge Stocks: कोफोर्ज ने शेयरधारकों को 19 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है

Coforge Shares: आईटी सेक्टर की कंपनी कोफोर्ज के शेयर मंगलवार 6 मई को बाजार खुलते ही 5% तक चढ़ गए। यह तेजी कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजों के बाद आई है। मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजे शानदार रहे और अब इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 47% तक की तेजी आने की संभावना है। कोफोर्ज के शेयर शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी तक उछलकर 7,999 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। हालांकि बाद के कारोबार में इसका मुनाफा कुछ कम हुआ और सुबह 10.45 बजे के करीब शेयर 1.75 फीसदी की तेजी के साथ 7,627.50 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।

तिमाही नतीजों के बाद कोफोर्ज के शेयरों को सबसे ऊंचा टारगेट प्राइस मोतीलाल ओसवाल ने दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि उसे इस वित्त वर्ष में भी कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ की संभावनाएं मजबूत दिख रही है। इसके चलते हुए उसने शेयर पर अपनी 'Buy' रेटिंग बरकार रखी है और इसे 11,000 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह सोमवार के बंद भाव से कंपनी के शेयरों में करीब 47 फीसदी तेजी की संभावना है।

ब्रोकरेज फर्म एंटीक ब्रोकिंग (Antique Broking) ने कोफोर्ज के तिमाही नतीजों के बाद इसके शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस 9,650 प्रति शेयर तय किया है। यह इस शयेर में मौजूदा भाव से करीब 29% की संभावित बढ़त को दिखाता है। एंटीक के मुताबिक,

Coforge पर "खरीदें (Buy)" रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹9,650 प्रति शेयर तय किया है। यह मौजूदा भाव से करीब 29% की संभावित बढ़त दर्शाता है। Antique के अनुसार, कंपनी ने चौथी तिमाही में बेहतर प्रदर्शन किया और इसने मौजूदा वित्त वर्ष 2026 के लिए मजबूत आउटलुक दिया है। एंटीक ने कहा कि कंपनी ने मार्च तिमाही के दौरान 2.1 अरब डॉलर के नए ऑर्डर की सूचना दी, जबकि इसकी पिछली तिमाही में कंपनी को 50.1 करोड़ डॉलर का ऑर्डर मिला था। वहीं पिछली 8 तिमाहियों में इसे नए ऑर्डर मिलने का औसत 45.1 करोड़ डॉलर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें