Coforge Shares: आईटी सेक्टर की कंपनी कोफोर्ज के शेयर मंगलवार 6 मई को बाजार खुलते ही 5% तक चढ़ गए। यह तेजी कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजों के बाद आई है। मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजे शानदार रहे और अब इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 47% तक की तेजी आने की संभावना है। कोफोर्ज के शेयर शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी तक उछलकर 7,999 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। हालांकि बाद के कारोबार में इसका मुनाफा कुछ कम हुआ और सुबह 10.45 बजे के करीब शेयर 1.75 फीसदी की तेजी के साथ 7,627.50 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।
