Get App

Coforge बांटेगी ₹19 का तीसरा अंतरिम डिविडेंड, 9 बार में दे चुकी है ₹171; शेयर 11% उछला

Coforge Share Price: कोफोर्ज का स्टॉक 2024 में निफ्टी IT इंडेक्स पर पर्सिस्टेंट सिस्टम्स के बाद दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला स्टॉक रहा था। फरवरी 2023 के बाद से यह नौवां मौका है, जब कोफोर्ज ने अपने शेयरधारकों के लिए 19 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा की है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 23, 2025 पर 4:07 PM
Coforge बांटेगी ₹19 का तीसरा अंतरिम डिविडेंड, 9 बार में दे चुकी है ₹171; शेयर 11% उछला
दिसंबर 2024 तिमाही के दौरान Coforge का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 9 प्रतिशत गिरकर 215.50 करोड़ रुपये रह गया।

Coforge Stock Price: IT कंपनी कोफोर्ज के शेयरों में 23 जनवरी को दिन में 13 प्रतिशत तक की तेजी दिखाई दी और कीमत BSE पर 9319.85 रुपये के हाई तक चली गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 11 प्रतिशत बढ़त के साथ 9156.65 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं, साथ ही वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 19 रुपये प्रति शेयर के तीसरे अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 30 जनवरी 2025 है।

इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। डिविडेंड का पेमेंट अगले 30 दिनों के अंदर कर दिया जाएगा।

दिसंबर 2024 तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 9 प्रतिशत गिरकर 215.50 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले यह 238 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू बढ़कर 3318.2 करोड़ रुपये हो गया, जो ​दिसंबर 2023 तिमाही में 2323.3 करोड़ रुपये था।

फरवरी 2023 से अब तक 9 बार डिविडेंड दे चुकी है Coforge

सब समाचार

+ और भी पढ़ें