Coforge Stock Price: IT कंपनी कोफोर्ज के शेयरों में 23 जनवरी को दिन में 13 प्रतिशत तक की तेजी दिखाई दी और कीमत BSE पर 9319.85 रुपये के हाई तक चली गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 11 प्रतिशत बढ़त के साथ 9156.65 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं, साथ ही वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 19 रुपये प्रति शेयर के तीसरे अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 30 जनवरी 2025 है।