Coforge Stock Price: आईटी सेक्टर की कंपनी कोफोर्ज अपने शेयरों को 5 छोटे टुकड़ों में बांटने जा रही है। कंपनी ने बुधवार 5 मार्च को जारी एक बयान में बताया कि उसके बोर्ड ने शेयरों के विभाजन यानी स्टॉक स्प्लिट (stock split) की मंजूरी दे दी है। कंपनी ने बताया कि वह 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले अपने प्रत्येक शेयर को 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में बांटेगी। बता दें कि कोफोर्ज ने शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद पहली बार स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है।