Get App

Coforge Stocks: 5 छोटे टुकड़ों में बंटने जा रहा यह IT शेयर, खरीदने की मची लूट, 10% उछला भाव

Coforge Stock Price: आईटी सेक्टर की कंपनी कोफोर्ज अपने शेयरों को 5 छोटे टुकड़ों में बांटने जा रही है। कंपनी ने बुधवार 5 मार्च को जारी एक बयान में बताया कि उसके बोर्ड ने शेयरों के विभाजन यानी स्टॉक स्प्लिट (stock split) की मंजूरी दे दी है। कंपनी ने बताया कि वह 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले अपने प्रत्येक शेयर को 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में बांटेगी

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Mar 05, 2025 पर 1:54 PM
Coforge Stocks: 5 छोटे टुकड़ों में बंटने जा रहा यह IT शेयर, खरीदने की मची लूट, 10% उछला भाव
Coforge Stock Price: कोफोर्ज ने शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद पहली बार स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है

Coforge Stock Price: आईटी सेक्टर की कंपनी कोफोर्ज अपने शेयरों को 5 छोटे टुकड़ों में बांटने जा रही है। कंपनी ने बुधवार 5 मार्च को जारी एक बयान में बताया कि उसके बोर्ड ने शेयरों के विभाजन यानी स्टॉक स्प्लिट (stock split) की मंजूरी दे दी है। कंपनी ने बताया कि वह 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले अपने प्रत्येक शेयर को 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में बांटेगी। बता दें कि कोफोर्ज ने शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद पहली बार स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है।

कोफोर्ज ने बताया कि अभी भी इस स्टॉक स्प्लिट की योजना पर शेयरधारकों की मंजूरी लिया जाना बाकी है। साथ ही इसके रिकॉर्ड डेट के बारे में आने वाले दिनों में जानकारी दी जाएगी। कंपनी ने बताया कि स्टॉक स्प्लिट की इस पूरी प्रकिया के अगले 3 महीनों में पूरा हो जाने की उम्मीद है।

इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कोफोर्ज के कुल शेयरों की संख्या बढ़कर 33.43 करोड़ हो जाएगी, जो अभी 6.68 करोड़ है। कोफोर्ज के शेयर फिलहाल 7,215 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।

अगर यह मानें तक स्टॉक स्प्लिट की तारीख तक शेयर इसी भाव पर कारोबार करेगा, तो स्टॉक स्प्लिट के बाद इसके शेयरों का भाव 1,443 रुपये हो जाएगा। एक शेयर 5 भाग में विभाजित होंगे। अगर विभाजन से पहले किसी निवेशक के पास कोफोर्ज के 100 शेयर हैं, तो विभाजन के बाद उसके पास मौजूद शेयरों की संख्या 500 हो जाएगी। यह केवल उदाहरण के लिए है और रिकॉर्ड तिथि पर शेयर की कीमत अलग-अलग हो सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें