सेंसेक्स की टॉप 10 मोस्ट वैल्यूएबल कंपनियों में से 8 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह कुल मिलाकर 1,60,314.48 करोड़ रुपये की गिरावट आई। रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे अधिक नुकसान में रही। बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,047.52 अंक या 1.30 प्रतिशत नीचे आया। सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC Bank, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), भारती एयरटेल, ICICI Bank, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), बजाज फाइनेंस और ITC के मार्केट कैप में गिरावट आई। वहीं दूसरी ओर इंफोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप बढ़ गया।
