सेंसेक्स (BSE Sensex) की टॉप 10 में से 8 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (Market Cap or m-cap) में पिछले सप्ताह सामूहिक रूप से 1,29,899.22 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। कम कारोबारी सत्रों वाले बीते सप्ताह में BSE Sensex 1,133.3 अंक या 1.59 प्रतिशत के लाभ में रहा। सेंसेक्स ने 28 दिसंबर को 72,484.34 का रिकॉर्ड हाई क्रिएट किया। ‘क्रिसमस’ के मौके पर सोमवार 25 दिसंबर को शेयर बाजार बंद रहे थे। गुजरे सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), HDFC Bank, ICICI Bank, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, ITC, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई। वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इंफोसिस का मार्केट कैप घट गया।
