Get App

टॉप 10 कंपनियों में से 7 का m-cap ₹1.35 लाख करोड़ घटा, किसे सबसे ज्यादा नुकसान

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में RIL टॉप पर बनी रही। मार्केट कैप 2,029.87 करोड़ रुपये बढ़कर 18,85,885.39 करोड़ रुपये हो गया। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का मार्केट कैप 47,487.4 करोड़ रुपये घटकर 10,86,547.86 करोड़ रुपये रह गया

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Aug 03, 2025 पर 10:32 AM
टॉप 10 कंपनियों में से 7 का m-cap ₹1.35 लाख करोड़ घटा, किसे सबसे ज्यादा नुकसान
पिछले सप्ताह Sensex 863.18 अंक या 1.05 प्रतिशत टूटा।

बीते सप्ताह देश की टॉप 10 मोस्ट वैल्यूएबल कंपनियों में से 7 का मार्केट कैप कुल मिलाकर 1.35 लाख करोड़ रुपये घट गया। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। पिछले सप्ताह, BSE सेंसेक्स 863.18 अंक या 1.05 प्रतिशत टूटा। इस बीच TCS, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) और बजाज फाइनेंस के मार्केट कैप में कुल मिलाकर 1,35,349.93 करोड़ रुपये की गिरावट आई। दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC Bank और हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट कैप में कुल मिलाकर 39,989.72 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई।

बीते सप्ताह TCS का मार्केट कैप 47,487.4 करोड़ रुपये घटकर 10,86,547.86 करोड़ रुपये रह गया। इसी तरह भारती एयरटेल का मार्केट कैप 29,936.06 करोड़ रुपये घटकर 10,74,903.87 करोड़ रुपये, बजाज फाइनेंस का 22,806.44 करोड़ रुपये घटकर 5,44,962.09 करोड़ रुपये, इंफोसिस का 18,694.23 करोड़ रुपये घटकर 6,10,927.33 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक का 11,584.43 करोड़ रुपये घटकर 7,32,864.88 करोड़ रुपये, ICICI Bank का 3,608 करोड़ रुपये घटकर 10,50,215.14 करोड़ रुपये और LIC का मार्केट कैप 1,233.37 करोड़ रुपये घटकर 5,59,509.30 करोड़ रुपये रह गया।

बाकी 3 कंपनियों में किसे कितना नुकसान

दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का मार्केट कैप 32,013.18 करोड़ रुपये बढ़कर 5,99,462.97 करोड़ रुपये हो गया। HDFC Bank का मार्केट कैप 5,946.67 करोड़ रुपये बढ़कर 15,44,025.62 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मार्केट कैप 2,029.87 करोड़ रुपये बढ़कर 18,85,885.39 करोड़ रुपये हो गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें