Get App

Market Valuation of Top Companies: टॉप 10 कंपनियों में से 6 का m-cap ₹2 लाख करोड़ बढ़ा, इन 2 कंपनियों को हुआ सबसे ज्यादा फायदा

Top 10 Companies' Market Valuation: सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर रही। सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 26,185.14 करोड़ रुपये बढ़कर 17,75,176.68 करोड़ रुपये हो गया। TCS का मार्केट कैप 62,574.82 करोड़ रुपये बढ़ा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 08, 2024 पर 12:08 PM
Market Valuation of Top Companies: टॉप 10 कंपनियों में से 6 का m-cap ₹2 लाख करोड़ बढ़ा, इन 2 कंपनियों को हुआ सबसे ज्यादा फायदा
पिछले सप्ताह BSE Sensex 1,906.33 अंक उछला।

देश की टॉप 10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में से 6 का बाजार पूंजीकरण (Market Cap or m-cap) पिछले सप्ताह 2,03,116.81 करोड़ रुपये बढ़ गया। इसमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और HDFC Bank सबसे ज्यादा फायदे में रहे। पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 1,906.33 अंक या 2.38 प्रतिशत उछला और एनएसई निफ्टी 546.7 अंक या 2.26 प्रतिशत चढ़ा। सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), HDFC Bank, ICICI Bank, इंफोसिस और भारतीय स्टेट बैंक के मार्केट कैप में बढ़त हुई। दूसरी ओर भारती एयरटेल, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC), ITC, और हिंदुस्तान यूनिलीवर को गिरावट का सामना करना पड़ा।

सप्ताह में TCS का मार्केट कैप 62,574.82 करोड़ रुपये बढ़कर 16,08,782.61 करोड़ रुपये हो गया। HDFC Bank ने 45,338.17 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे उसका मार्केट कैप बढ़कर 14,19,270.28 करोड़ रुपये हो गया। इसी तरह इंफोसिस का मार्केट कैप 26,885.8 करोड़ रुपये बढ़कर 7,98,560.13 करोड़ रुपये, रिलायंस इंडस्ट्रीज का 26,185.14 करोड़ रुपये बढ़कर 17,75,176.68 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक का 22,311.55 करोड़ रुपये बढ़कर 7,71,087.17 करोड़ रुपये और ICICI Bank का मार्केट कैप 19,821.33 करोड़ रुपये बढ़कर 9,37,545.57 करोड़ रुपये हो गया।

बाकी 4 कंपनियों को कितना नुकसान

दूसरी ओर भारती एयरटेल का मार्केट कैप 16,720.1 करोड़ रुपये घटकर 9,10,005.80 करोड़ रुपये हो गया। इसी तरह ITC का मार्केट कैप 7,256.27 करोड़ रुपये घटकर 5,89,572.01 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर का 2,843.01 करोड़ रुपये घटकर 5,83,673.71 करोड़ रुपये और LIC का मार्केट कैप 1,265 करोड़ रुपये कम होकर 6,21,937.02 करोड़ रुपये पर आ गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें