घरेलू शेयर बाजार (Stock Markets) में जारी उतार-चढ़ाव के बीच बीते सप्ताह देश की 10 सबसे ज्यादा वैल्यूएबल कंपनियों में से 3 का मार्केट कैप (Market Capitalisation or m-cap) कुल मिलाकर 70,312.7 करोड़ रुपये बढ़ गया। सबसे ज्यादा फायदे में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। पिछले सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा HDFC बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट कैप में इजाफा हुआ, जबकि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), ICICI बैंक, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, ITC, भारती एयरटेल और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को नुकसान का सामना करना पड़ा। इन 7 कंपनियों का मार्केट कैप संयुक्त रूप से 68,783.2 करोड़ रुपये घट गया।