Get App

बाजार में कंसोलिडेशन का मूड, आरती इंडस्ट्रीज, MPhasis, इंडियन होटल्स, Subros में शॉर्ट टर्म में मिलेगा ज्यादा मुनाफा

Aarti Industries के स्टॉक में मानस जायसवाल ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें फरवरी की एक्सपायरी वाली 650 के स्ट्राइक वाली कॉल 28 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 29/34/38 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 15 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 09, 2024 पर 10:46 AM
बाजार में कंसोलिडेशन का मूड, आरती इंडस्ट्रीज, MPhasis, इंडियन होटल्स, Subros में शॉर्ट टर्म में मिलेगा ज्यादा मुनाफा
Subros पर शर्मिला जोशी ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 631 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

बाजार में कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी फ्लैट कारोबार करता नजर आया। लेकिन बैंक निफ्टी में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। वहीं मिडकैप शेयरों में आज तगड़ी मुनाफावसूली दिख रही है। ऐसे में बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में शिल्पा राउत ने आरती इंडस्ट्रीज पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि प्रशांत सावंत ने एमफैसिस पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा आशीष बहेती ने चार्ट के चमत्कार के लिए इंडियन होटल्स पर दांव लगाया। जबकि शर्मिला जोशी ने सुब्रोस पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Aarti Industries

शिल्पा राउत ने Aarti Industries के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें फरवरी की एक्सपायरी वाली 650 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 28 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 29/34/38 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 15 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः MPhasis Future

प्रशांत सावंत ने MPhasis पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि MPhasis में 2636 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 2720 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 2560 रुपये पर लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें