Get App

Consumer stocks : टैक्स कटौती के बावजूद विदेशी निवेशकों ने भारतीय कंज्यूमर शेयरों में घटाई हिस्सेदार

Consumer stocks : शीला राठी सहित मॉर्गन स्टेनली के दूसरे एनालिस्ट्स ने एक नोट में लिखा है कि कंज्यूमर शेयरों में विदेशी हिस्सेदारी में पिछली तिमाही और पिछले वर्ष की तुलना में काफी कमी आई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 04, 2025 पर 3:56 PM
Consumer stocks : टैक्स कटौती के बावजूद विदेशी निवेशकों ने भारतीय कंज्यूमर शेयरों में घटाई हिस्सेदार
Consumer stocks : रिटेल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म बिज़ोम द्वारा ब्लूमबर्ग न्यूज़ को दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, 22 सितंबर से 21 अक्टूबर के बीच त्योहारी सीज़न के दौरान हुआ खर्च पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 8.5 फीसदी बढ़ा है

Consumer stocks : देश में उपभोक्ता खर्च बढ़ाने के लिए उपभोग कर में की गई कटौती के बावजूद सितंबर तक के तीन महीनों में विदेशी निवेशकों ने भारतीय कंज्यूमर शेयरों में अपनी हिस्सेदारी काफी कम कर दी है। शीला राठी सहित मॉर्गन स्टेनली के दूसरे एनालिस्ट्स ने एक नोट में लिखा है कि कंज्यूमर शेयरों में विदेशी हिस्सेदारी में पिछली तिमाही और पिछले वर्ष की तुलना में काफी कमी आई है। इनके कवरेज के तहत आने वाले शेयरों में ट्रेंट लिमिटेड और ब्रेनबीज़ सॉल्यूशंस लिमिटेड में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा घटी है।

2 सितंबर से 21 अक्टूबर के बीच त्योहारी सीज़न के दौरान हुआ खर्च  8.5 फीसदी बढ़ा

इस बीच, रिटेल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म बिज़ोम द्वारा ब्लूमबर्ग न्यूज़ को दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, 22 सितंबर से 21 अक्टूबर के बीच त्योहारी सीज़न के दौरान हुआ खर्च पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 8.5 फीसदी बढ़ा है। हाल ही में हुई बड़ी टैक्स कटौती ने कारों और इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर रसोई के बर्तनों और मिठाइयों तक,हर चीज़ की खरीदारी बढ़ाने में योगदान दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें