Consumer stocks : देश में उपभोक्ता खर्च बढ़ाने के लिए उपभोग कर में की गई कटौती के बावजूद सितंबर तक के तीन महीनों में विदेशी निवेशकों ने भारतीय कंज्यूमर शेयरों में अपनी हिस्सेदारी काफी कम कर दी है। शीला राठी सहित मॉर्गन स्टेनली के दूसरे एनालिस्ट्स ने एक नोट में लिखा है कि कंज्यूमर शेयरों में विदेशी हिस्सेदारी में पिछली तिमाही और पिछले वर्ष की तुलना में काफी कमी आई है। इनके कवरेज के तहत आने वाले शेयरों में ट्रेंट लिमिटेड और ब्रेनबीज़ सॉल्यूशंस लिमिटेड में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा घटी है।
